रूसो ब्रदर्स की सीरीज में नजर आएंगे प्रियंका और रिचर्ड मैडेन

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और अभिनेता रिचर्ड मैडेन एक साथ रूसो ब्रदर्स के एमेजॉन पर आगामी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगे;

Update: 2020-01-15 17:40 GMT

लॉस एंजेलिस। भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और अभिनेता रिचर्ड मैडेन एक साथ रूसो ब्रदर्स के एमेजॉन पर आगामी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगे। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह घोषणा मंगलवार को टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन के शीतकालीन प्रेस टूर के दौरान की गई।

हालांकि सीरीज से संबंधित अन्य जानकारियों से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है।

मैडेन और प्रियंका सीरीज के अमेरिकी एडिशन 'मदरशिप' में नजर आएंगे। मूलरूप से शो की घोषणा जुलाई 2018 में की गई थी।

वहीं दिसंबर में यह घोषणा की गई थी कि प्रियंका और उनके पति निक जोनास एमेजॉन के लिए संगीत सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे।
Full View

 

Tags:    

Similar News